डेहरी डालमियानगर नगरपरिषद के बोर्ड के बैठक का आयोजन कल नगरपरिषद के सभागार में मुख्य पार्षद शशी कुमारी की अध्यक्षता तथा उपमुख्य पार्षद रानी कुमारी के सहयोग से की गयी। बैठक में मुख्य रूप से शहर के सौंदर्यीकरण पर विशेष चर्चा हुई और कई योजनाओं पर मुहर भी लगी। जिनमें शहर के प्रत्येक चौक चैराहों पर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना स्वीकृति हुई ताकी नगरपरिषद के क्षेत्र में आम जनता और बहन बेटियां सुरक्षित महसूस करें। सारे चौक चौराहे पर बुजुर्गों के बैठने हेतु बेंच का निर्माण किया जाएगा तथा यूरिनल लगाने की भी योजना प्रस्तावित है। और शहर के रिंग रोड पर पोल सहित स्ट्रीट लाइट लगाने को मंजूरी दी गयी जिससे रात के अंधेरे में भी हमारा नगर रौशनी से जगमगाता रहे। वही मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर में बरसात के दिनों में कुछ जगहों पर जल निकासी की समस्या है जिस पर कार्य चल रहा है और आने वाले कुछ वर्षों में ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर कर इसमें सुधार ला दिया जाएगा । बैठक के उपरांत कई पार्षदों ने अपनी अपनी क्षेत्र की समस्याओं से मुख्य पार्षद को अवगत कराया.
पार्षद रवि शेखर, चंदन कुमार, सरोज उपाध्या, आरती देवी, अनिता देवी, रीना देवी, नेहा देवी, प्रिया देवी, शत्रुघ्न कुमार, राजेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, विशाल कुमार, उषा देवी इत्यादि पार्षद उपस्थित थे।