
कैमूर में मवेसी लदे पिकअप ने अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर मारी जिससे पिकअप के चालक खलासी और तीन मवेशियों की मौत,3 घंटे बाद शव को रेस्क्यू कर एनएचआई ने निकाला बाहर ।
मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 2 स्थित मुठानी के समीप की है, जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि चैनपुर से पिकअप पर मवेशी लेकर रोहतास के खुरमाबाद जा रहा था तभी पिकअप अज्ञात वाहन में पीछे से टक्कर मार दी जिससे पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें दबकर चालक खलासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं इस दौरान पिकअप पर लदे हुए 3 मवेशियों की भी मौत हो गई है, और कई मवेशी भी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, वहीं सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस एवं एनएचएआई के कर्मियों द्वारा घंटो मशक्कत के बाद पिकअप में फंसे दोनों शव को बाहर निकाला गया, जिसके बाद सूचना पर पहुंचे परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक की पहचान चालक कैमूर जिला के चैनपुर के निवासी स्वर्गीय सोहराब अंसारी का पुत्र कासिम अंसारी व सह चालक केंवा का रहने वाला नसीम साह का पुत्र सकील साह के रूप में हुई की गई है, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस एवं एनएचआई की पुलिस कर्मियों ने शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है।