धनंजय कुमार , सोनो। जमुई के सोनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलथर नदी घाट में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई । परिवार में मातम पसरा है। मृत युवक की पहचान बलथर निवासी अशोक दास के पुत्र कुंदन कुमार 22 वर्ष के रूप मे हुई है।
ग्रामीणों की माने तो चार दोस्त के साथ नदी में नहाने गए थे, इसी क्रम में नदी में पहले से बने गढ़े मैं डूब जाने से तीन दोस्त किसी तरह बाहर होकर अपने घर पहुंचे,और गांव मे शोर शराबा किया की कुंदन कुमार नदी में डूब गया और वो नही दिखाई दे रहा है। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को दी, लेकिन स्थानीय प्रशासन से किसी भी प्रकार का सहयाता नही मिली तो, ग्रामीण के सहयोग से तैराक लगन यादव ने अपनी टीम के साथी के साथ लगन और मेहनत के साथ पानी में लगातार 2 घंटे तक परिश्रम करने के बाद लड़के को बाहर निकाला।
परिजनों के सहयोग से सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अनन-फानन में उसे इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों तक सड़क जामकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि लगातार सोनो बरनार नदी मे लोगों की जान जा रही है। जिसका मुख्य कारण मानक से अधिक गहराई तक बालू उठाव संवेदक द्वारा किया जा रहा है जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ राहा है।स्थानीय ग्रामीण ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग किया है।