बिहार के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू होने के बाद शिक्षा के बदले स्वरूप को देखने और समझने के लिए 9 राज्यों के अधिकारी बिहार आएंगे। इन राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, असम, मिजोरम, मध्यप्रदेश, ओड़िसा, और झारखंड शामिल हैं। ये सभी राज्य के विभिन्न सरकारी विद्यालयों का दौरा करेंगे। ये स्कूलों में चल रहे स्मार्ट क्लास और हाईटेक लैब देखेंगे। इससे शिक्षा में आए बदलाव को जानेंगे। साथ ही स्मार्ट क्लास के सिलेबस और उसके संचालन को समझेंगे। इन राज्यों के अधिकारी पटना के अलावा भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा समेत अन्य जिलों के स्कूलों का दौरा करेंगे। इससे पहले तमिलनाडु की टीम दो दिवसीय़ दौरे पर आकर लौट चुकी है।