डेहरी- न्यू डिलिया से पुलिस ने मध्य प्रदेश से चोरी की बोलेरो को रविवार शाम बरामद किया है । तीन आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया है। टीओपी प्रभारी विकास कुमार के अनुसार गुप्त सूचना मिली की न्यू डिलिया में चोरी की बोलेरो तीन लोगों द्वारा बेचने को लाया गया है। सूचना के अधार पर पुलिस बोलेरो के पास पहुंची। पुलिस को देख वहां खड़े तीन लोग भागने लगे। उन्हें खदेड़ कर पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में डेहरी मुफ्फसिल थाना के सुअरा गांव निवासी जोखन कुमार, औरंगाबाद जिले के बारुण थाना के सुशील कुमार व अशोक कुमार शामिल हैं।