सासाराम- जिला शिक्षक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) फजलगंज में आयोजित शिक्षकों का छह दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण में गुणवतापूर्ण भोजन मुहैया नहीं कराए जाने की शिकायत करना प्रशिक्षु शिक्षकों को महंगा पड़ गया । शिक्षा विभाग के अपरमुख्य सचिव ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीईओ से प्रतिवेदन की मांग की है। जिस पर डीईओ ने नौहट्टा शिवसागर चेनारी व दावथ के बीईओ को पत्र भेजा और कहा है कि दो दिन के अंदर संबंधित प्रशिक्षु शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए मंतव्य उपलब्ध कराएं ताकि मामले में अग्रतर कारवाई की जा सके। डायट फजलगंज में बुनियादी साक्षरता व शिक्षा (एफएलएन)-दो के तहत शिक्षकों का छह दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। नौहट्टा, शिवसागर, चेनारी व दावथ प्रखंड से जुड़े विभिन्न विद्यालयों सेजुड़े चार दर्जन शिक्षकों की गत दिनों आयोजित प्रशिक्षण में मेनु के अनुरुप गुणवतापुर्ण भोजन मुहैया नहीं कराए जाने पर उसका बाहिष्कार करते हुए शिक्षकों ने अपर मुख्य सचिव से शिकायत की थी । शिकायत की कॉपी डीआओ तथा प्रशिक्षण संस्थान के प्रचार्यको भी दी थी। शिकायत पत्र में शिक्षकों ने कहा है कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान लगातार
तीसरे दिन भी गुणवतापूर्ण भोजन मुहैया नहीं कराए जाने से उनकी तबियत खराब हो गई।