इंद्रपुरी क्षेत्र के बडीहा स्थित पीहू बिल्डर के सामने मंगलवार को पी सी सी सड़क का शिलान्यास डेहरी ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे ने किया । जूनियर इंजीनियर मनीष कुमार ने 150 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा सड़क का मापी किया तथा नीचे मिट्टी भराई करके इसके बाद ईट सोलिंग तब ऊपरी सतह पर पीसीसी ढलाई करने का एस्टीमेट दिया। इस संबंध में भाजपा नेता आनंद पांडे ने बताया कि बरसात के दिनों में इस रास्ते से गुजरना मुश्किल था। लोग जूते चप्पल अपने हाथ में लेकर इस रास्ते से गुजर रहे थे । पैर फिसल जा रहा था। गाड़ी भी अन बैलेंस होकर कीचड़ में फस जाता था। तब मैं भाजपा एम एल सी निवेदिता सिंह का ध्यान आकृष्ट कराया तब उन्होंने इस रास्ते को प्राथमिकता देते हुए करीब 3 लाख का फंड पास किया उक्त रास्ते का शिलान्यास कर सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया मौके पर भाजपा आईटी सेल के पूर्व प्रखंड संयोजक अभिषेक कुमार पांडे,जीवित भुइया, अनीश पांडे, पंकज शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित हुए