सासाराम-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया स्टेशन रोड़ स्थित ज्वेलरी दिकान से 10 लाख की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। शटर काटकर दुकान से नगदी समेत सोने- चांदी के गहने की चोरी हो गई। सूचना पर मंगलवार की सुबह 10 बजे पुलिस पहुंची। छानबीन की । लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। घटना के बाद से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करवंदिया स्टेशन रोड़ स्थित जय माता दी ज्वेलर्स एंड बर्तन दुकान के मालिक नंदलाल सेठ सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे दुकान बंद कर अपने घर करवंदिया चले गए। रात में चोर मार्केट के ग्रिल के ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। अंदर से दुकान में लगे शटर को लोहे की रड़ से तोड़ दिया। दुकान में मौजूद ज्वेलरी रखने वाले लॉकर के ताले तोड़कर ज्वेलरी व नकदी लेकर उड़ गए। जाते समय मार्केट की ग्रील में टूटे ताला को जड़कर निकल गए । मगंलवार की सुबह करीब नौ बजे जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा तो ग्रिल का ताला टूटा देखा। अनहोनी की आशंका पर अंदर गया तो उसके होश उड़ गए। उसके ही दुकान की शटर टूटी थी। उसने शोर मचाया । आवाज सुनकर आसपास से लोग इकठ्ठा हुए। दुकान के अंदर में रखे लॉकर भी टूटा था। दुकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार निर्दोश ने बताया की सूचना पर घटना की जांच की जा रही है। ज्वेलरी व नकदी की चोरी की बात बताई गई है। चोरी के सामानों का आकलन में लगे हैं।