
डिजिटल टीम, भभुआ (कैमूर)। कैमूर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई में जंगली सुअर का मांस बेचने और खरीदने के मामले में वन विभाग की पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार लोगों में चैनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के लोग शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों में शिवपुर गांव निवासी दालगजन बिंद का पुत्र प्रमोद बिंद, एवं शंभू राम का पुत्र रवि कुमार, तथा बरसाती राम का पुत्र शंभू राम, एवं संजय राम का पुत्र प्रिंस कुमार, तथा स्वर्गीय रामज्ञानी राम का पुत्र धनंजय कुमार उर्फ श्रीकांत राम शामिल हैं। जानकारी देते हुए डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कि वन विभाग की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवपुर गांव में जंगली सुवर को मारकर उसका मांस खाने के लिए भूंज रहे है। जिसके बाद गुप्त सूचना के अधार पर वन विभाग की पुलिस के टीम ने सभी को जंगली सुअर का मांस भुजने मामले में शिवपुर गांव से पांच लोगों गिरफ्तार किया। सभी पर वन अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए सभी को जेल भेजा जा रहा है।