पटना- मंगलवार की सुबह ठीक 9.26 बजे का समय। मुख्यमंत्री नितिश कुमार का काफिल सीएम आवास से निकला और मुख्य सचिवालय की ओर बढ़ा सचिवालय के पहले गोलंबर पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री काफिला रुकवाया और विकास भवन चलने को कहा। मुख्यमंत्री का काफिला ठीक 2 मिनट के अंदर विकास भवन पहुंच गया। मुख्यमंत्री के पहुंचने की खबर आग की तरह फैल गई। इधर- उधर खड़े अधिकारी व कर्मचारी सिधे अपनी सीट ओर भागे। 9:30 पर मुख्यमंत्री विकास भवन के अंदर दाखिल हुए और शिक्षा भवन पहुंचते। उसके बाद कई अन्य विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने विश्वेश्वरैया भवन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर , गन्ना उद्योग मंत्री आलोक मेहता,उद्योग मंत्री समीर महासेठ, परिवहन मंत्री शिला कुमारी ,कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत अपने कर्यालय कक्ष में उपस्थित नहीं मिले। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनिल कुमार अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित थे भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी देर से पहुंचे। उधर, स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह कृषि एवं परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह अपने कक्ष मे उपस्थित नहीं है था शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव भी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। हालांकि उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक और भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि अपने कार्यालय में उपस्थित थे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक के बारे में बताया गया कि वह अधिकारी तौर पर दिल्ली गए हुए हैं मुख्यमंत्री ने मंत्रीयों- अधिकारीयों के समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे पर नाराजगी व्यक्त की और निर्धारित समय पर कार्यालय आने का निर्देश दिया।