रांची-झारखंड में लंबे समय से सरना धर्म कोड को लेकर बात हो रही है। कई संगठनों की और से इसके लिए राजधानी रांची से दिल्ली तक आंदोलन किए गए। झारखंड विधानसभा में विशेष सत्र आयोजित कर इसे पारित किया गया। अब एक बार फिर सरना आदिवासी धर्म कोड को लेकर सीएम हेमंत सोरेन एक्टिव हुए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने तमाम आकड़ों का हवाला देते हुए बताया की जनगणना में इस कोड का रहना जरुरी है । ऐसे में सरना आदिवासी धर्म कोड की मांग पर विचार करें और जितना जल्दी हो सके सकारात्मक निर्णय लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में सीएम हेमंत सोरेन ने बताया है कि राज्य में ऐसे कई आदिवासीद समुदाय हैं, जिनका अस्त्तित्व खतरे में है। अगर उन्हें नहीं बचाया गया, उन्हें संरक्षित नहीं किया गया तो इनकी भाषा, संस्कृति के साथ उनका अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।