भभुआ-पुलिस मुख्यालय ने राज्य में सभी ओपी को थाना बनाने का निर्णय लिया है. इसी निर्णय के तहत पुलिस मुख्यालय के स्थापना व विधि प्रभाग के पुलिस उपमहानिरीक्षक मानवाधिकार द्वारा राज्य के सभी क्षेत्रीय महानिरीक्षक व उपमहानिरीक्षक को पत्र लिखकर उनके क्षेत्र में कार्यरत सभी ओपी की सूची पूरे विवरण के साथ मांगी गयी है. पुलिस मुख्यालय के मांगी गयी इस रिपोर्ट पर शाहाबाद रेंज के डीआइजी नवीन चंद्र झा द्वारा शाहाबाद रेंज में चल रहे 13 ओपी को थाना बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर पुलिस मुख्यालय को भेज दिया गया है. शाहाबाद रेंज में मौजूद चार जिला कैमूर में तीन, रोहतास में तीन, बक्सर में दो व भोदपुरी में पांच ओपी थाना को बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. शाहाबाद के कैमूर जिले में बेलाव, सोनहन व नुआंव ओपी को थाना बनाया जाएगा. वहीं रोहतास जिले में डालमियानगर , करबंदिया व धौड़ाढ़ ओपी को थाना बनाया जाएगा.बक्सर जिले में नया भाजपुर व चक्की ओपी को थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. भोजपुर जिले में धोबहा, सिन्हा, कृष्णगढ़, करनामेपुर व गिधा को थाना बनाया जायेगा. उक्त सभी ओपी को थाना बनाने के लिए जिला के स्तर से पुलिस अधिक्षक,डीएम व पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से हस्ताक्षर कर प्रस्ताव को डीआइजी के पास
भेजा गया है.