
कैमूर में वेतन बडहोत्री की मांग को लेकर जिला के सेविका और सहायिका ने भभुआ जगजीवन स्टेडियम के गेट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर दिया है, वहीं सेविका और सहायिका ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी बाजी साथ-साथ 5 हजार में दम नहीं 20 हजार से कम नहीं का जबरदस्त नारेबाजी किया गया।
वहीं भभुआ के सेविका के प्रखण्ड अध्यक्ष देवी और नीलम सिंह ने बताया कि आज कई वर्षों से हम सेविका और सहायिका मात्र 5 हजार रुपए पे अपनी काम कर रहे हैं लेकीन अभी भी सरकार हम लोगों को मजदूरी के हिसाब से भी वेतन नहीं दीया जाता है, जो की इतनी ज्यादा महंगाई में अब घर चलाना भी मुस्किल हो गया है। जैसा लगता है कि इतनी महंगाई में अब भूखे मरने कि नौबत आ गई है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी बिहार सरकार का जी चाहता है तो हमलेगों को सभी प्रकार के कार्यों में लगा देता है मगर हमारी काम के हिसाब से वेतन नहीं देता, इसलिए आज हमलोग अनिश्चित कालीन धारणा प्रदर्शन कियें हैं, और हमारी मांगे हैं की सेविका का वेतन बड़ाकर 20 हजार रुपए एवं सहायिका का 10 हजार रुपए किया जाय,
अगर उसके बाद भी सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो हम लोग भूखे मरेंगे मगर हड़ताल नहीं तोड़ेंगे उसके साथ ही आगे बहुत बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार रहेंगे क्योंकि जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं, इसलिए हमारी मांगों को सरकार जल्द से जल्द पूरा करें।