मेरा देश मेरी मिट्टी कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री की आह्वान पर भारतीय डाक विभाग डालमियानगर उप डाकघर के द्वारा उप डाकपाल अखिलेश्वर सिंह एवं डाक सहायक संजीव कुमार के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय डेहरी मैं कार्यक्रम आयोजित कर सभी शाखा डाकघर से एवं क्षेत्र के वीर सपुतों के घर से मिट्टी एकत्रित कर कलश में रखा गया। इसे वीर सपूतों को यादगार में बनने वाली स्मारक निर्माण में भेजा जाएगा। इस मौके पर उप डाकपाल बीएमपी गौरव कुमार, एटीएस डालमिया नगर ललन प्रसाद, मिथिलेश कुमार, योगेश्वर सिंह, अंजली कुमारी, लालबाबू चंद्र, हंस पांडे सहित कई लोग उपस्थित थे।