कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजराव गांव निवासी जय मंगल राम के 23 वर्षीय पुत्र टाइगर कुमार की भवानी माई
पोखरी के पास दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। एक बाइक सवार की गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों द्वारा बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं मृतक के संदर्भ में बताया कि 20 जून 2023 को उनकी शादी ही हुई थी जिसे लेकर परिजनों के साथ गांवों में मातम पसरा हुआ है।वही ग्रामीण सोनू राम ने बताया कि टाइगर राम अपने पिता का दवा लेने नुआंव बाजार जा रहा था तभी बीच सड़क से जंगली जानवर पार करने लगा उसे बचाने के दौरान दो बाइक आमने सामने टक्कर हो गई ।