
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जयंती के अवसर पर शनिवार को डी० ए० वी. पाब्लिक स्कूल डेहरी -ऑन-सोन के प्राचार्य श्री अरविन्द कुमार के निर्देशन में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें शहर के विभिन्न जगहों नगरपालिका, काली मंदिर एवं भरकुरिया लथा धरहरा के जगहों पर स्कूल के बच्चों द्वारा साफ-सफाई का कार्यक्रम किया गया। साफ-सफाई अभियान के तहत् प्राचार्य श्री अरविन्द कुमार के साथ स्कूल के विभिन्न शिक्षक जिनमें संतोष कुमार, सूर्यप्रकाश, पूजा सहाय, ऋचा श्री, नीरा राजा, खुशी वंदना, स्नेहा एवं स्कूल के सभी चतुर्थकीय कर्मचारियों ने मिलकर सफाई अभियान को सफल बनाया।