
मामला मुजफ्फरपुर कटरा का है। जहां शिक्षा विभाग ने स्कूल के शौचालय का फोटो मांगा तब बीईओ ने अपनी तस्वीर भेज दी। इस हरकत पर शिक्षा विभाग के निदेशक ने नाराजगी जताया और बीईओ से इसका स्पष्टीकरण मांगा है। बात यहीं पर समाप्त नहीं होती है, स्कूल के खाते में 40 लाख रूपए हैं फिर भी स्कूल में गंदगी फैला हुआ है। इस संबंध में बीईओ के साथ-साथ प्रधानाध्यापक से भी जवाब तलब किया गया है।