विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा का समापन आठ अक्टूबर को सांस्कृतिक विद्यापीठ मैदान खाजपुरा पटना में सम्पन्न होगी। सभा में हजारों हिंदू जनमानस की उपस्थिति रहेगी। अनेक संतो व अखिल भारतीय अधिकारीयों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उक्त बातें विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सदस्य बागी जी ने कही। कहा कि शौर्य जागरण रथ यात्रा के दौरान 260 स्थानो पर छोटी- बड़ी सभाए हुई। स्वतंत्रता सेनानीयों को सम्मानित भी किया गया। यात्रा के दौरान अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की जनवरी में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन के लिए निमंत्रण दिया जाएगा। बाजार स्थित हनुमान मंदिर के प्रागंण में सभा की गई। जिसमें परिषद के केंद्रीय सदस्य के अलावे प्रांत सत्संग प्रमुख रामायण शास्त्री, क्षेत्रीय संगठन मंत्री आनंद संत अंजनेश महाराज स्वामी रंगनाथाचार्य महाराज ,बजरंग दल प्रांत सुरक्षा प्रमुख विकास कुमार, परिषद के जिला संयोजक पंकज कुमार उर्फ गोपी,सह संयोजक धर्मवीर सिंह, बजरंग दल जिला संयोजक दीपक दास ,नगर परिषद उप चेयरमैन रानी कुमारी , संघ खंड कार्यवाह ओम प्रकाश, पंकज कुमार, यश उपध्याय आदि थे।