शनिवार को अहमदाबाद से पटना आ रहे इंडिगो फ्लाइट में एक युवक ने एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी कर दी। इसके बाद वह खुद को फ्लाइट के बाथरूम में बंद कर लिया। पटना पहुंते ही क्रू मेंबर की शिकायत एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया गया।
मानसिक रोगी बताया जा रहा युवक
आरोपी युवक रेयाज बेतिया टाउन क्षेत्र का रहने वाला है। वह अपने चचेरे भई सरफराज के साथ अहमदाबाद-पटना की इंडिगो फ्लाइट संख्या 6ई 126 ले यात्रा कर रहा था। सरफराज का कहना है कि यात्रा से पहले वह विमान कंपनी को रेयाज की मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात से अवगत कराया था। कंपनी के अनुमति मिलने पर ही वह रेयाज को पटना ला रहा था। पुलिस के छानबिन में डाक्टर का पर्चा और कई मेडिकल रिपोर्ट पया गया । जिसमें 2021 से रेयाज का मानसिक रोगी होने का प्रमाण मिलता है।
स्वयं को बाथरूम में बंद कर लिया था रेयाज
थानाध्यक्ष ने बताया की पुछताछ से पता चला है कि रेयाज पहले एक एयरहोस्टेस को बैड टच किया फिर अपने आप को बाथरूम में बंद कर लिया। इस कारण फ्लाइट में थोड़ा हंगामा भी मच गया।