सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान कैमूर डीएम ने गुप्त सूचना पर कदाचार के आरोप में प्रधानाध्यापक सहित 11 अभियार्थीओ को गिरफ्तार किया। प्रधानाध्यापक के कदाचार में शामिल होने की खुफिया जानकारी के बाद डीएम ने कार्रवाई की। कदाचार कराने के आरोप में डीएम ने परीक्षा केंद्र के प्रधानाध्यापक को पकड़ा जिनके मोबाईल पर कई परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड मिला। भभुआ स्थित भूपेश गुप्त महाविद्यालय परीक्षा केंद्र से 11 परीक्षार्थी कदाचार करने के आरोप में पकड़ाए जिन्हे पूछताछ और मेडिकल जाँच के बाद भेजा जेल गया
डीएम एसपी ने लगातार सख्ती से किया निरीक्षण
केंद्रीय चयन पार्षद बिहार के द्वारा कैमूर जिले में आयोजित बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान भूपेश गुप्त महाविद्यालय भभुआ के प्रधानाध्यापक को कदाचार में संलिप्तता के आरोप में पकड़ा गया है तो वही परीक्षा केंद्र से कुल 8 परीक्षार्थी दो परीक्षा दिलाने आए लोगों को पकड़कर भभुआ थाने लाया गया है, जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के निरीक्षण के दौरान भूपेश गुप्त महाविद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह को पकड़ लिया। इनके पास से इनका मोबाइल फोन को भी जप्त कर लिया गया है। जिसपर कुछ परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पाया गया है। इनके साथ ही दो और परीक्षार्थियों को पकड़ लिया गया है। इस तरह भूपेश गुप्त इंटरमीडिएट महाविद्यालय परीक्षा केंद्र से सात तथा भूपेश गुप्त डिग्री महाविद्यालय परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया है,
कौन- कौन पकड़ाए
कदाचार के आरोप में 1.अविनाश कुमार पिता सुरेंद्र सिंह यादव ग्राम खेराहरा रामगढ़, 2. संजय कुमार पिता लाल बाबू यादव ग्राम सुंदरी थाना बेलांव, 3. गौरव कुमार पिता वीरेंद्र सिंह यादव ग्राम खेराहरा बेलाव 4. अजीत कुमार पिता नंद किशोर ग्राम सूरजपुरा थाना रामगढ़, 5. बाल लखन्दर रजक पिता रविन्द्र बैठा नन्दगाँव सुहावल चैनपुर, 6. राम सेवक राम पिता प्रमोद राम ग्राम भोखरी और परीक्षा दिलाने आए इनके भाई 7 .धनोज राम पिता प्रमोद राम ग्राम भोखरी जो परीक्षा दिलाने के नाम पर आए थे, 8.सिंधु कुमारी पिता प्रमोद राम भोखरी मोहनिया 9.संजय कुमार-पिता- राम लाल सिंह अखलासपुर भभुआ 10.विकास कुमार-पिता-भानु प्रताप सिंह ग्राम नदोखर कुदरा 11.बादल कुमार सिंह-पिता-,मनोज कुमार सिंह-ग्राम-नदोखर कुदरा वहीं भूपेश गुप्त डिग्री महाविद्यालय से बादल कुमार पिता मनोज कुमार ग्राम नदोखर थाना कुदरा को पकड़ा गया है, सभी को हिरासत में लेकर भभुआ थाना लाया गया है जहां पूछताछ करने के बाद भभुआ सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा गया।
12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी परीक्षा
केंद्रीय चयन पार्षद बिहार द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 जिले के 12 परीक्षा केन्द्रो संपन्न हो गया। इस दौरान प्रथम पाली में कुल 6523 परिक्षार्थियों के विरूद्ध 5646 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 876 अनुपस्थित रहे। वहीँ द्वितीय पाली की परीक्षा में 6523 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 5863 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 659 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
भूपेश गुप्त महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर खुद डटें रहे डीएम
कदाचार के मामले के सूचना के बाद खुद जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार भूपेश गुप्त महाविद्यालय में डटें रहें, और बारीकी से निरीक्षण किया इस दौरान परीक्षा केंद्र से कुल 11 को पकड़ा गया,इसके अलावा जिला पदाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा स्वयं कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, जिससे शान्तिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराई गई।।
खुफिया जानकारी के बाद प्रधानाध्यापक पर हुई कार्रवाई: डीएम
इस संबंध में जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार ने बताया कि भूपेश गुप्त महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक को खुफिया जानकारी के बाद पकड़ा गया है। जिनके मोबाइल पर परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड और कई कागजात मिले हैं। मोबाइल फोन को जप्त किया गया है। वहीँ बाकी लोगों को भी गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्रधानाध्यापक के मोबाइल पर मिला परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड
भूपेश गुप्त कॉलेज के प्रधानाध्यापक के मोबाइल की जाँच की गई तो उनके मोबाइल में परीक्षार्थी अविनाश कुमार का एडमिट कार्ड पाया गया। लेकिन प्रधानाध्यापक के द्वारा अनजान व्यक्ति के द्वारा उनके मोबाइल नंबर पर भेजने की बात बताया जिससे नही देखने की बात कही। उन्होंने बताया कि मेरा मोबाइल अलमारी में रखा हुआ था जब अधिकारी आए तो मोबाइल फोन दे दिया जिसमे पहले से आए अनजान मैसेज पड़ा हुआ था। जबकि उनके मोबाईल के व्हाट्सएप पर कई परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड मिला साथ ही परीक्षा से एक दिन पहले बातचीत हुई थी। कदाचार करने वाला मुख्य सरगना कमलेश सिंह जो मोहनिया में कोचिंग संचालन के आड़ में सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़ा खेल करने वाला था तभी डीएम ने गुप्त सूचना पर भूपेश गुप्त कॉलेज में छापेमारी कर सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।