उत्तर प्रदेश के देवरिया में सोमवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित छह लोगों की हत्या किया गया। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। देवरिया एसपी डॉ0 संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना की सुचना मिलते ही पीएसी भेजा गया । पुछताछ से पता चला कि मामला जमिन विवाद का है।
क्या है पुरा मामला
रूद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर ग्राम पंचायत के लेड़हा टोले के सत्य प्रकाश दुबे के परिवार से गांव के अभयपुर टोले के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के परिवार से भूमि विवाद चल रहा था। इसी मामले को लेकर सोमवार को सुबह प्रमचंद यादव के साथ दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडे और बंदूक लेकर सत्य प्रकाश दुबे के घर पर हमला बोल दिया। हमले में सत्य प्रकाश दुबे और उनकी पत्नी समेत 5 लोगों की जान चली गई।
पुलिस के अनुसार सोमवार को लेहड़ा टोला में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद्र यादव की हत्या कर दी गई। इस वारदात से नाराज भीड़ ने आरोपी सत्यप्रकाश दुबे के घर पहुंची और उसे मार डाला। इसके बाद उत्तेजित भीड़ ने दो बच्चों समेत एक महिला और एक अन्य की हत्या कर दी
घटना के बाद का महौल
वारदात के बाद गंव में अफरा-तफरी का महौल है। वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी शर्मा ने आसपास के थाने के पुलिस को घटना स्थल पर पहुंचनें का निर्देश दिया। गांव के अलावा पोस्टमार्टम हाउस और महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कालेज पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। एक बच्ची समेत तीन लोगों का इलाज चल रहा है। सभी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।