गिद्धौर (जमुई) । भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के दिशा निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा व कचरा मुक्त भारत के बैनर तले जन शिक्षण संस्थान जमुई द्वारा रविवार को गिद्धौर के लॉर्ड मिंटो टॉवर के आसपास सड़क एवं बाजार परिसर में एक घण्टे तक ‘ स्वच्छता के लिये श्रमदान कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत जे एस एस के कर्मियों ने लाभार्थियों व स्वच्छताग्रही के साथ सड़क पर कचड़े की सफाई की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पतसंडा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रतन राम ने जन शिक्षण संस्थान जमुई द्वारा किये जा रहे स्वच्छता ही सेवा के अर्न्तगत श्रमदान कार्यक्रम को सराहाते हुए स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्थानीय स्वच्छताग्राही ने भी स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण व इस अभियान के सफल क्रियान्वयन में अपनी भूमिका निभाई।
अभियान का नेतृत्व कर रहे जन शिक्षण संस्थान जमुई के निदेशक अंशुमान ने बताया कि, मंत्रालय के निर्देश पर 01 अक्टूबर को देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को ‘स्वच्छांजलि’ दी गई है। उन्होंने बताया कि सफाई अभियान में समाज के हर वर्ग की समुचित भागीदारी से ही गांधी जी के स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकेगा।
मौके पर प्रोग्राम ऑफिसर अमित कुमार,असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर कुन्दन कुमारी, अकाउंटेंट मनोज कुमार, कर्मी सोनी कुमारी, मंटू शर्मा,अर्णव कुमार , आईटी ट्रेनर अभिषेक कुमार झा के अलावा संस्थान सहयोगी विकास रंजन , अभिलाष कुमार सहित दर्जनों स्वच्छताग्रही मौजूद थे।
गिद्धौर में आयोजित हुआ स्वच्छता के लिये श्रमदान कार्यक्रम
Leave a comment