
27 सितम्बर को चैनपुर थाना के केवा नहर के पास मिला अज्ञात महिला के शव की पहचान हुई, महिला चंदा कुमारी वीसी कला दिनारा रोहतास के रहने वाली थी। सुत्रों की माने तो साल पहले प्रेम प्रसंग में शादी कर घर से भाग कर कैमूर जिले के अधौरा में किराए के मकान में रहती थी । बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पति से विवाद हो गया जिसके बाद महिला जहर खा ली ,जहर खाने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई तो पति और ससुर ने उसका शव चैनपुर के केवा नहर के पास फेक फरार हो गए। कैमूर पुलिस ने महिला के पहचान के लिए सोशल मीडिया फोटो वायरल किया तो पता चला कि मृतक रोहतास जिले के दिनारा थाना के वीसी कला निवासी कृष्णा पासवान की बेटी है ।वही भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि एक महिला का अज्ञात शव चैनपुर के केवा से बरामद हुआ था। जिसकी पहचान कर लिया गया है।पुलिस सुत्रों के अनुसार पति पत्नी के विवाद में महिला जहर खाई है या हत्या किया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा। फिलहाल पति डब्लू पासवान ससुर रामाकांत पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है आगे की कार्रवाई जारी है।