
डिजिटल टीम, भभुआ (रोहतास). कैमूर में लगातार भारी बारिश से नदियों में उफान आ गया है. इस दौरान भभुआ के सुआरा नदी में बाढ़ आ गई. नदी के पास डीएवी स्कूल और चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल स्थित है. नदी का पानी भर जाने के कारण स्कूल में बच्चे फंसे हुए रहे. जब सुबह बच्चे स्कूल पहुचे तो नदी में पानी कम था उसके बाद अचानक बिकराल रूप पानी का देख हड़कम्प मच गया. तत्काल बच्चो के परिजनों को बुलाया गया जो बच्चे बाईक से आये थे उन्हें वापस भेजा जाने लगा. बाकी बच्चों को स्कूल बस से निकाला गया. कोई अनहोनी की सूचना अभी तक नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गए।