
डिहरी शहर निवासी पत्रकार गोपाल कृष्ण के पिता का जगदीश सिंह का लंबी बिमारी के कारण निधन हो गया। मुखाग्नि पत्रकार गोपाल कृष्ण ने सोमवार को सोन नद के तट पर दी। उनके पिता अपने पीछे पत्नी, दो बेटे, और सात बेटियों को छोड़ गए हैं। सिंचाई विभाग में कर्यरत रहे जगदीश सिंह (71) को मृदुभाषी और सामाजिक सरोकार से जुड़ा व्यक्ति माना जाता था। निधन पर केबी न्यूज के तरफ से शेक संवेदना व्यक्त की गई। जिसमें केबी न्यूज के वरीय पत्रकार उपेंद्र मिश्रा, मदन कुमार, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह यादव, वार्ड पार्षद मिना देवी और केबी न्यूज के गोविंदा मिश्रा, जय प्रकाश मौर्य, प्रभात कुमार, प्रशांत परासर, छठू कुमार, विनोद प्रसाद सहित अन्य शामिल रहे।