बिहार में 77853 विद्यालय हैं किंतु ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर मात्र 55397 विद्यालयों के शिक्षकों के नाम प्राप्त हुए हैं। एसे में शिक्षा विभाग 22 हजार से ज्यादा शिक्षकों को ढूंढ रहा है। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर सूबे के स्कूलों का डाटा अपलोड करना है। इतनी बड़ी संख्या के अंतर पर अपर राज्य परियोजना पदाधिकारी ने सभी जिले से इधिकारियों से जवाब मांगा गया है।
क्या है ई-शिक्षा कोष पोर्टल
इस पोर्टल की शुरूआत इसी वर्ष से किया गाया है। यह पोर्टल राज्य के स्कूलों की रोजाना ऑनलाइन निगरानी को लेकर बनाया गया है। इसमें बच्चों और शिक्षकों के साथ ही स्कूल का डाटा भी देना है। इस पोर्टल पर जिल स्कूलों का नाम होगा, उन्हे ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इस पोर्टल के जरिए बच्चों की उपस्थिति से लेकर शिक्षकों की भी उपस्थिती की निगरानी हो सकेगी। इस पर किस स्कूल में कितने बच्चे नामांकित हैं, बच्चो की प्रगति की रिपोर्ट क्या है, शिक्षक कितने बजे स्कूल पहुंचे से लेकर प्रत्येक दिन पढ़ए गए विषयों का भी ब्योरा रहेगा।