डिजिटल टीम, भभुआ (कैमूर). कैमूर में भारी बारिश का कहर जारी है. बाढ़ के कहर से जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया. भगवानपुर पीएचसी डूबा बड़ी मस्कत से अस्पताल से मरीजो को निकाला गया तो वही पास में कस्तूरबा गाँधी आवासीय स्कूल से बच्चियों को टायर और चौकी को नाव बना कर सभी को सुरक्षित निकाला गया. सुआरा नदी के कहर से पूरे इलाके में बाढ़ आ गया. सूचना पर कैमूर डीएम सावन कुमार मौके पर पहुंचे. इस दौरान अस्पताल से मरीजो और कस्तूरबा विद्यालय से बच्चियों को सुरक्षित निकाल कर कन्या मध्य विद्यालय में रखा गया. फिर सभी बच्चियों के परिजनों को सूचना देकर घर भेजवाया गया।
बता दे कि लगातार तीन दिन के भारी बारिश से जिले के कई नदिया उफान पर है. कैमूर पहाड़ी से निकलने वाला सुआरा नदी कहर बरपा रहा है. नदी के पास में पूरे इलाके में बाढ़ सा मंजर है,जिससे भगवानपुर पीएचसी में जल जमाव होने से तत्काल मरीजो को बाहर निकाल कर भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया।अस्पताल में लाखों रुपये के सामान, दवा,ऑपरेशन के समान दुब गए जिससे सारा काम ठप पड़ा हुआ है,इमरजेंसी वार्ड,मरीज वार्ड,दवा रूम सभी मे पानी भर जाने से भारी नुकसान हुआ है।
जानिए क्या कहते हैं अधिकारी
डीएम सावन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि भगवानपुर पीएचसी और कस्तूरबा विद्यालय पानी से डूब गया है तो तत्काल पहुँच कर ग्रामीणों के सहयोग से सभी मरीजो और स्कूल से बच्चियों को निकाला गया ,सभी बच्चियों को कन्या मध्य विद्यालय भगवानपुर में पहुचाया गया फिर परिजनों को बुलाकर घर भेजा गया।वही अस्पताल के कर्मी घण्टो पानी कम होने का इंतेजार करते रहे।पानी का कहर इस कदर था जिससे पार करना मुश्किल था ,छाती भर पानी का लगा हुआ है।