कबाड़ बेचने के नाम पर सही सलामत बेंच व डेस्क सहित दो झूले व खेल सामाग्री बेच रहे शिक्षक को ग्रामिणों ने पकड़ा और सामान स्कूल में रखवाया। मामला भुंडाडिह उत्क्रमितमध्य विद्यालय का है। ग्रामिण रविंद्र कुमार , ब्रजेश कुमा, शिव कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह , उमेश कुमार,दिलीप सिंह, राम विलास सिंह आदि ने बताया कि शुक्रवार की शाम एचएम ओंकार सिंह सामान ऑटो पर लदवा रहे थे। इसी दौरान ग्रामिणों ने उन्हें रोक दिया। इस पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि विभाग का आदेश है कि स्कूल का कबाड़ बेचनाहै। ग्रामिणों का कहना है कि ऑटो पर लोड बेंच डेस्क और झूला ठीक था। शनिवार को ग्रामिणों ने शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव सदस्यों व हेडमास्टर को स्कूल में बैठक कर कबाड़ बेचने का आदेश देखाने को कहा । इस पर हेडमास्टर ने कोई आदेशे नहीं दिखाया। अध्यक्ष लाली ठाकुर, सचिव रेशमा देवी ने कहा कि इस संबंध में कोई बात नहीं है। ग्रामिणों के अनुसार शनिवार को स्कूल में बच्चों के लिए खिचड़ी भी नहीं बनाई गई। एचएम ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में टूटे बेंच डेस्क व खेल सामग्री बेचने के लिए ले जा रहा था । शनिवार को ग्रामिणों ने लकड़ी पर खिचड़ी बनवाने से मना किया इसलिए खिचड़ी नहीं बन सकी।