
बारुण पुलिस के द्वारा अवैध शराब बनाने वाले अड्डा का उदभेदन किया गया है। उस दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ शराब बनाने का उपकरण,रेपर, शराब की खाली बोतलों के साथ दो कारों को जब्त किया है। पुलिस ने एक कारों बारी को भी गिरफ्तार किया गया है। बताते चले कि अवैध तरिके से नकली शराब निर्माण करने वाले विरुध्द बारुण पुलिस ने लगातार अभियान चला रही है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शमीम अहमद के नेतृत्व में किये गए कारवाई के दौरान काफी मात्रा में शराब की खाली बोतलें, रैपर सहित अन्य उपकरण को जब्त किये गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के आधार पर किये गए कारवाई के दौरान बारुण थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सिरिस से देशी व अंग्रेजी शराब बनाने वाले कई उपकरणों को जब्त किया गया है। साथ ही इसमें संलिप्त एक धंधेबाज को गिरफ्तार भी किया गया है। बताया कि जब्त उपकरणों से स्पष्ट होता है कि नकली शराब बनाने की तैयारी कर रहे थे ।वही जब्त सामानों में 481 की संख्या में खाली बोतलें 1800 की संख्या में ब्लू लाइन देशी शराब का खाली डब्बा, 19 की सख्या में रॉयल ब्लू माल्ट व्हिस्की रैपर कलेंडर (स्टीकर), 29 की संख्या में बार कोड कलेंडर जप्त किया गया है। इसके अलावे दो कार जिसमे स्वीफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर जेएच 01 ईएम 7940 और आई 20 कार जिसका नंबर 20 ए 1341 है। साथ ही इस धंधे में संलिप्त एक धंधेबाज को भी पकड़ा गया है। जिसकी पहचान औरंगाबाद के कामा बिगहा के पप्पू कुमार के रुप में हुई है। साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य धंधेबाज की पहचान कर करवाई की जा रही है।