
कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड सहित अलग-अलग जगह पर बाढ़ का कहर जारी है उसका नतीजा यह है कि मोहनिया पावर ग्रिड पूरी तरह जलमग्न हो गया है जिसका नतीजा पिछले 12 घंटे से बिजली सप्लाई पूरी तरह बाधित है, जिसके कारण कई तरह की लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि कैमूर जिले से होकर गुजरने वाली दुर्गावती नदी का जलस्तर बुधवार की दिन रात से तेजी से बढ़ने लगा जिसका नतीजा मोहनिया नगर सहित आसपास के कई गांव बाढ़ से जलमग्न हो गए लोग अपने घरों से निकलकर कोई रिश्तेदारों के यहां तो कोई अपने घर के छतों पर आश्रय लेने को मजबूर हो गए
इसके साथ ही जिला मुख्यालय को एनएच 2 से जोड़ने वाले मुख्य पथ पर भी बाढ़ के पानी का पूरी तरह जलजमाव हो गया है स्थानीय निवासी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे बाढ़ की स्थिति पहले नहीं देखा गया था पानी लगातार बढ़ रहा है,
बाढ़ के पानी में डूबी लग्जरी गाड़ियों के मालिकों ने बताया की यहां तक कभी पानी नहीं आया हमलोग रात को गाड़ी खड़ी करके चले गए और वापस आए तो देखा की गाड़ी पूरी तरह पानी में डूब गई है किसी तरह निकाला जाएगा,
इस पूरे मामले में कार्यपालक पदाधिकारी मोहनिया नगर पंचायत के सुधांशु कुमार ने बताया की जेसीबी मसीन से सफाई कराई जा रही है जल्द ही पनी निकासी करा ली जाएगी, और बाढ़ के इस पानी से लोगों को निजात दिलाया जायेगा, वहीं बिजली विभाग के एसबीओ उमाकांत प्रकाश ने बताया की पंप सेट के जरिए पानी निकासी कराई जा रही है जब तक पानी निकासी नहीं होता तब तक बिजली शुरू नहीं कराई जा सकती हमलोग लगे हुए हैं।