
2024 में होने वाले इंटर परिक्षा के लिए अब तक सूबे में करीब 2 लाख 24 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपना परिक्षा फॉर्म नहीं भरा है। ऐसे स्टूडेंटस बगैर किसी विलंब शुल्क के 11 अक्टूबर तक अपना ऑनलाइन परिक्षा फॉर्म भर सकेंगे। इसकों लेकर बिहार बिद्यालय परिक्षा समिति की र से आंकड़ा जारी किया गया है। बोर्ड की ओर से बताया गया है कि सत्र 2022-2024 के सूचिकरण के आधार पर इंटर की वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंटस की संख्या 12,82,216 है। साथ ही बोर्ड ने कहा है कि वार्षिक परिक्षा में शामिल होने वाले परिक्षार्थियों की संख्या रजीस्टर्ड छात्र-छात्रओं की तुलना में अधिक होगी कारण है कि सूचीकृत विधार्थियों के साथ- साथ पूर्ववर्ती परिक्षार्थी, इंप्रुवमेंट कंपार्टमेंटल, क्वालीफाइंग के लिए भी काफि संख्या में छात्र आवेदन करते हैं। इसके अनुपात में अभी तक भरे गए परिक्षा आवेदकों की संख्या 1038193 है। समिती की ओर से कहा गया है कि अब भी काफि संख्या में छात्र- छात्राएं फॉर्म भरने से वंचित है इससे प्लस टू स्कूलों और कॉलेज के प्रधान की लापरवाही झलकती है। बिहार विद्यालय परिक्षा समिती नया स्पष्ट किया है कि सत्र 2022-2024 के लिए सूचिकृत नियमित व स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए फॉर्म दो खंडों में उपलब्ध होगा। खंड ए और खंड बी के रुप में ।खंड ए में क्रमांक 1 से 17 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है जो विद्यार्थी के सूचिकरण विवरणों के आधार पर है। इसमें विद्यार्थि को किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं करना है। विद्यार्थि केवल खंड बी में क्रमांक 18 से 35 तक के विवरण को भरेगा