तेजी से पांव पसार रहे डेंगू से रोहतास जिले में दूसरी मौत हुई है। मंगलवार की रात सासाराम नगर थाना क्षेत्र के बौलिया धनपुरवा गुमटी समीप के रहने वाले पैथोलॉजी संचालक धीरेंद्र कुमार सिंह की मौत डेंगू से हो गई। पैथोलॉजी संचालक ने इलाज के दौरान बनारस के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया । धीरेंद्र कुमार पिछले 30 वर्षो से शहर के काली स्थान में पैथोलॉजी सेंटर का संचलन कर थे। मृतक के परिजनों की माने तो पिछले चार दिनों से उन्हें बुखार की शिकायत थी बुखार आने के बाद उन्होंने दवाई भी ली थी। लेकिन बुखार जब ठीक नहीं हुआ तो दो दिन पहले जांच कराई गई। जिसमें उनका प्लेटलेट काउंट गिरकर 60 हजार आ गया था। प्लेटेलेट काउंट गिरते देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी तबियत और बिगड़ती गई और मंगलवार की रात धीरेंद्र कुमार सिंह की मौत हो गई। इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि प्लेटलेट काउंट काफी गिर चुका था। इसके साथ ही मरीज के फेफड़े में भी इन्फेक्शन तेजी से बढ़ने के कारण मौत हो गई। जिले में डेंगू का कहर पिछले डेढ़ महीने से जारी है। डेंगू कके चपेट में आने से जिले में पहली मौत गत 15 सितबंर को हुई थी। जिसमें डेहरी के मोहन बिगहा निवासी शिक्षक संतोष कुमार की 35 वर्षीय पत्नी पूजा देवी ने जान गवाई थी। जिला विक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ जेपी गौतम ने बताया कि अब तक 26 डेंगू पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिनमें से सभी स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल से लेकर सभी अनुमंडल अस्पताल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के में भी डेंगू के जांच की सुविधा उपलब्ध है।