सर की गौरक्षणी ओवर ब्रिज पर एक ट्रक से खराब हो जाने के कारण गुरुवार जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे सासाराम आने- जाने वाले लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ा। गौरक्षणी ओवर ब्रिज पर जाम के कारण यातायात ठप हो जाने से शहर की ट्रेफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। सबसे अधिक परेशानी सासाराम आने वाली तथा सासाराम से बाहर जाने वाली एंबुलेंस वाले मरीजों को हुई। इसके बाद विभिन्न कार्यालय में डयूटी के लिए घर से निकले लोगों को भी कार्यालय तक पंहुचने में काफी फजीहत झेलनी पड़ी। जाम के कारण स्कूली बस भी जहां- तहां घंटे खड़े रहे। हालांकि ओवरब्रिज जाम होने के बाद बाइक सवार तथा अन्य वाहनों को मार्ग बदलकर गन्तव्य तक पहुंचाया गया। स्थिति ऐसी थी कि पोस्ट ऑफिस मोड जाम से खचाखच भरी हुई थी। लगभग 11 बजे के बाद ट्रक की मारुति हुई तब जाकर उक्त ट्रक को वहां से हटाया गया फिर यातायात सामान्य हो पाई। तब जाकर स्थानिय लोगों ने राहत की सांस ली।