रानीगंज थाना क्षेत्र के काला बलुआ पंचायत के वार्ड -9 में 22 आरडी नहर फाटक के पास बम फटने से बकरी चरा रहे पांच बच्चे घायल हो गए ।घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ रामपुकार सिंह थानाध्यक्ष और स्थानिय लोग मौके पहुंचे घायल बच्चों को इलाज के लिए रानीगंज रेफर अस्पताल लाया गया, जहां बच्चों का इलाज जारी है। घायलों में एक की हालत गंभीर है। एफएसएल की टीम देर शाम तक बम की जांच में जुटी रही। इधर, पुलिस का दावा है कि पिछले दिनों काला बलुआ में डकैती हुई थी उसी में शामिल अपराधियों ने विस्फोटक को छिपाकर रखा था ।डकैती मामले के सभी आरोपी जेल में हैं। बच्चे इसे खेलने की चीज समझकर उठा लिए होंगे और यह फट गया । लोगों ने बताया कि हर रोज की तरह काला बलुआ पंचायत के वार्ड -10 के मोहम्मद अफजल (12), अख्तरी परवीन (12), सोनू कुमार (16), साजिद नदाफ (7) और जुल्फराज (10) नहर किनारे भैंस और बकरी चरा रहे थे। इस दौरान बच्चों को नहर किनारे उजले रंग की गठरी दिखी । बच्चे गेंद समझकर खेलने लगे। खेलने के दौरान गठरी धमाके के साथ फट गई। धमाके से पांचों बच्चे जख्मी हो गए । आसपास काम कर रहे लोगों ने बच्चों को इलाज के लिए रानीगंज अस्पताल पहुंचाया।