करगहर प्रखंड के ठोरसन पंचायत के खरहना गांव में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन सामग्रियों के वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया रीना कुमारी वह संचालन बच्चा सिंह यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथि रविंद्र कुमार सिंह पैक्स अध्यक्ष ठोरसन, दुर्गेश कुमार ओझा उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे मुखिया प्रतिनिधि डब्लू गुप्ता ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और पुष्प देकर सम्मानित किया। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत और नागरिकों को साफ सफाई की जिम्मेदारी लेनी होगी। स्वच्छ भारत का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है बल्कि नागरिकों को कुछ सहयोग से अधिक से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना, उसे साफ सफाई रखना आप सभी का कर्तव्य है तभी हमारा पंचायत स्वच्छ और सुंदर रहेगा। वही कार्यक्रम को संबोधित कर रही पंचायत की मुखिया ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इसे कार्यक्रम के मुख्य घटकों में से एक महत्वपूर्ण घटक है। गांव को स्वच्छ बनाने के लिए यह कार्यक्रम बहुत ही आवश्यक है कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक कुमार सिंह प्रखंड स्वच्छता समन्वयक, रितु कुमार पंचायत सचिव, अनूप पाठक सुपरवाइजर, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, बीरबल पासवान, अनिरुद्ध पासवान सहित सभी स्वच्छता कर्मी, वार्ड सदस्य सहित पंचायत के लोग उपस्थित रहे।