पटना -जाति आधारित गणना की रिपोर्ट विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में पेश की जाएगी । रिपोर्ट के आधार पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने जदयू के अकलियत नेताओं के साथ बैठक में ये बात कही। मुख्यमंत्री ने सभी नेताओं को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जोर शोर से जुट जाने को कहा । कहा कि भाजपा के साथ जदयू की सरकार थी तो भी राज्य के 50 प्रतिशत से अधिक अकलियत समाज के लोगों ने एनडीए सरकार के पक्ष में मतदान किया था ।पर भाजपा की नीति अब पूरी तरह बदल गई है। वो सामाजिक सभ्दाव का वातावरण खराब कर रही है। पिछले दिनों सवा महीने तक राज्य के 27 जिलों में भाईचारा यात्रा करने वाले एमएलसी खालिद अनवर ने ये जानकारी दी।