डिजिटल टीम-डेहरी ऑन सोन – सूबे की सरकारी जमीन की सूची 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन हो जाएगी ।राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी जिलों के ए़डीएम को इस संबंध में बैठक करने और 20 तक यह प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया कि उनके जिले की सभी सरकारी भूमि की सूचि ऑनलाइल हो गई है। विभाग ने राजस्व कर्मी को मेकर, राजस्व अधिकारी को चेकर और अंचल अधिकारी को अप्रुवर के रुप में काम करने की अनुमति दी है। विभाग के सचिव जय सिंह ने सभी डीएम से कहा कि विभाग स्तर पर सरकारी भूम की सूचि होना होना एकदम जरुरी है। 10 अक्टूबर को सभी 38 जिलों के एडीएम अपने जिले के सभी डीसीएलआर और सीओ के साथ बैठक करेंगे .20 को सरकारी भूमि की सूची ऑनलाइन कराएंगे।