डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन। शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 20 अक्टूबर तक आएगा। इसी माह जिला मुख्यालय में केंद्रीयकृत तरीके से बायोमेट्रिक प्रणाली से पहचान कर चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद बीएड योग्यताधारी सहित कई बिंदुओं का निराकरण के बाद ही रिजल्ट जारी होना है। आयोग के सूत्रों के अनुसार रिजल्ट तो 15 अक्टूबर के बाद ही जारी होगा. अधिक संभावना है कि 20 तक जारी हो जाएगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शनिवार को सभी डीएम को पत्र भेज कर कहा है कि 1.70 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा में अनुशंसित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जिला मुख्यालय में दिया जाए । नियुक्ति पत्र सॉफ्टवेयर के माध्यम से दिया जाएगा।