डिजिटल टीम- डेहरी ऑन सोन– बिहार प्रशासनिक सेवा के 70 अफसरों का शनिवार को ट्रांसफर कर दिया गया है। इनमें सीनियर डिप्टी कलेक्टर , डीसीएलआर ,पीजीआरओ, 10 जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी समेत 70 अफसर शामिल हैं।10 जिलों में से सिर्फ एक जिलें में नए डीटीओ की नियुक्ति की गई है। एक आईएएस अफसर का भी ट्रांसफर हुआ है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के आईएएस प्रशांत किशोर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे समाज कल्याण सुरक्षा निदेशक के साथ बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक का काम देखेंगे।वहीं, प्रियंका कुमारी दरभंगा की एसडीएम बनाई गई हैं। राज्य प्रशानिक सेवा के अफसरों का भी तबादला हुआ है। 32 सीनियर डिप्टी कलेक्टर का तबादला हुआ है। जमुई,मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण,नवादा, सीवान, गया,वैशाली, जहानाबाद,मधुबनी,अरवल,पूर्णिया समेत कई जिलों के अफसरों को तबादला हुआ है।प्रदेश के बेगूसराय,भोजपुर,दरभंगा,मोतिहारी, गोपालगंज, जहानाबाद,खगड़िया, नवादा,समस्तीपुरऔर सीतामढ़ी जिला परिवहन पदाधिकारी को हटा दिया गया है। सिर्फ सीतामढ़ी में नए डीटीओ की पोस्टिंग की गई है।सीतीमढ़ी के डीटीओ रविंद्रनाथ गुप्ता का ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें वित विभाग, पटना में उप सचिव बनाया गया है।सीतीमढ़ी में नए डीटीओ के तौर पर स्वप्निल की पोस्टिंग हुई है।वो पहले अरवल में अपर समाहर्ता थे। इस संबंध में समान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार संयुक्त सचिव विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी विभाग अरुण कुमार सिंह को राजस्व एवं भुमि सुधार विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है। बेगूसराय के जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह को लोक शिकायत निवारण अपर समाहर्ता मधुबनी बनाया गया है। भोजपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण को अपर समाहर्ता,लोक शिकायत निवारण औरंगाबाद बनाया गया है। दरभंगा के जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार को अपर समाहर्ता लोक शिकायत (कैमूर) भभुआ बनाया गया है।