अकोढ़ीगोला मे पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय लोक जनता दल की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित जिला प्रभारी राम यश कुशवाहा ने बताया कि जातीय जनगणना में सरकार द्वारा कई जातियों को घटाकर एवं बढ़ाकर प्रकाशित किया गया है। यह सरकार दुर्भावना से ग्रसित होकर काम कर रही है। सरकार के विरोध में 11 अक्टूबर को जिला संग्रहालय के समक्ष सासाराम में विशाल धरना किया जाएगा। एवं बैठक में उपस्थित डेहरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रिंकू सोनी ने बताया कि 14 अक्टूबर को पटना राजभवन मार्च में अकोढी गोला से 200 कार्यकर्ता जाएंगे साथ ही 29 अक्टूबर को अकोढी गोला में अति पिछड़ा सम्मेलन किया जाएगा। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी रहेंगे सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पंचायत अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी को विशेष रूप से जिम्मेवारी दी गई है। बैठक में रामयश कुशवाहा जिला प्रभारी रिंकू सोनी प्रदेश महासचिव एवं डेहरी विधानसभा प्रभारी प्रखंड अध्यक्ष नितिश कुशवाहा, बिजेंदर राम बैठा, दीपक कुमार, विजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, निखिल कुमार, विकास पासी, राजू कुमार, विद्यानंद सिंह, मंटू शाह, विनय कुमार, विजेंद्र सिंह यादव, सुभाष चौधरी आदि उपस्थित रहे।