डिजिटल टीम -डेहरी ऑन सोन- मुजफ्फरपुर पुलिस की शर्मनाक करतूत:
सड़क पर पड़े अधेड़ के शव को पुल से नीचे नहर में फेंक कर चलते बनी पुलिसरविवार की अलस्सुबह मुजफ्फरपुर पुलिस की शर्मनाक करतुत सामने आई। मुजफ्फरपुर -हाजीपुर मुख्य मार्ग के फकुली ओपी क्षेत्र के ढ़ोढ़ी पुल के समीप सड़क पर वाहन की ठोकर से मृत पड़े अधेड़ की पहचान करवाने या शव को पोस्टमार्टम में भेजने के बजाए पुलिस उसे पुल से नीचे नहर में फेंक दी और मौके से चलते बनी। बताया गया कि सड़क पर मृत पड़े अधेड़ का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था और पूरा शरीर लहुलुहान था। उस होकर गुजरने वाले वाहक उसके शरीर से होकर चले जा रहे थे, इससे शव क्षत बिक्षत हो गया था। मामले की जानकारी मिलते ही फकुली ओपी पुलिस मौके पर पंहुची और शव को सड़क से उठा कर ढ़ोढ़ी पुल के नीचे तिरहुत नहर में फेंक दी और मौके से चलते बनी। तभी पुलिस की इस करतुत का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।विडियो वायरल होने के बाद पुलिस सकते में आ गई। आनन-फानन में शव को नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। फकुली ओपी अध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा की गई इस तरह की हरकत गैरकानूनी है। इसके लिए विशेष जानकारी ली जा रही है। डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने बताया कि वीडियो में दिख रहे तीनों पुलिस कर्मियों को दोषी माना गया है, जिसमें सिपाही को निलंबित किया गया है। 2 गृहरक्षकों पर कारवाई की जा रही है।