तिलौथू : रोहतास
स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में शनिवार की देर रात लेस्ट इंस्पायर के बैनर तले जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन इंस्पायर के प्रणेता व बिहार पुलिस के आईजी विकास वैभव निधि प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा की हम अपने पूर्वजों की कृति को पुनर्जीवित करके बिहार की खोई हुई गौरव को वापस दिलाने के लिए आप सबके समक्ष उपस्थित हुआ हूं। प्राकृतिक संपदा एवं मेहनतकश लोगों के होने के बावजूद भी क्या कारण है कि लोग बिहार से पलायन घर परिवार को छोड़कर के जीविकोपार्जन के लिए दूसरे प्रदेशों में जाने को विवश है। अतः हमें उद्यमिता का विकास करना होगा। कहा की हमारे पूर्वज भीखा जातियों में बैठे हुए थे । लेकिन उसके बावजूद भी आपस में इतना भेदभाव नहीं था जितना आज है । यदि ऐसी बात होती तो मगध का सम्राट घनानंद नहीं होते। हम अपने पूर्वजों की कृति को पुनर्जीवित करने का प्रयास करें तथा अपने दायित्वों को समझें । आईए हम समी मिलकर बिहार को एक बार प्रेरित करें ।
उन्होंने कहा कि बिहार की खोई हुई गरिमा और गौरव को वापस लौटा लाऐ । उन्होंने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए रोहतास में बीते हुए दोनों को याद करते हुए आईपीएस विकास वैभव ने कहा एक वक्त था जब यहां कलियों का साम्राज्य हुआ करता था। मगर यहां के लोगों के सहयोग और मेरे प्रयास से रोहतास किला पर झंडा तोलन का कार्यक्रम सर्वप्रथम किया गया । यह नक्सली मुक्त रोहतास बनाने का पहला कदम था। इसमें रोहतास वीडियो का भरपूर साथ हमें मिला। वह दिन कभी हम भूल नहीं सकते। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा ने किया जबकि संचालन विकास चौहान ने किया। कार्यक्रम में महेंद्र ओझा ,अश्विनी कुमार सिंह ,लव सिंह, सर्वेश चंद्र मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।