डिजिटल टीम -डेहरी ऑन सोन- नौबतपुर में पटना के टॉप टेन अपराधी शत्रुध्न कुमार उर्फ जटहा उर्फ काला नाग की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 27 साल का जटहा नौबतपुर थाने के शेखपुरा गांव का रहने वाला था। वह फरार चल रहा था। उसकी मां ने जितिया किया था। वह पूजा में शामिल होने घर गया। इसी बीच किसी ने शनिवार की शाम को 7.30 बजे किसी के कॉल आया और वह चेसी गांव चला गया। चेसी में जमकर पार्टी चली। उसके बाद उसे
एसवीयू कार बीआर 2 एस-9559 पर बैठाया गया । चेसी गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास कार में मारपीट की गई। उसे दांत काटा गया । उसके बाद दो- तीन अपराधियों ने कार में ही सटाकर सिर और बांह में गोली मार दी गई।गोली मारने के बाद अपराधी कार मे ही शव ले जा रहे थे पर धान के खेत में फंस गई। फिर दुसरी कार से उसके शव को चेसी गांव से लादकर चार किलोमीटर दूर शेखपुरा गांव के उतर पैक्स गोदाम के पास के फेंक दिया। रविवार की सुबह नौबतपुर थाना की पुलिस ने उसका शव बरामद किया। उसकी हत्या की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।उसके पिता अमरेंद्र कुमार उर्फ रंगदार जटहा की हत्या के पिछे उसके गांव के ही एक अपराधी पर पुलिस को शक है। शनिवार की रात को जब वह घर से गया था तो परिजनों ने गांव के उस लड़के का नाम लेकर नौबतपुर पुलिस को सूचना दी थी पर दर्ज केस में उसका नाम नहीं दिया गया। जटहा की हत्या के बाद एक बार फिर उस इलाके में बड़ी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। वह इसलिए कि जटहा का भी गिरोह नौबतपुर और आसपास इलाके में सक्रिय है। एक साल पहले ही जटहा जेल से छुटा था। पांच बाइयों में जटहा चौथे नंबर पर था। उसे चार बहने भी हैं। जटहा का एक भाई मृत्युंजय फिलहाल जेल में है। एक भाई भरत फरार चल रहा है। चार साल पहले पुलिस ने जटहा और उसके भाई भरत को खगौल
में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया था। सिंह के फर्द बयान पर अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने एलवीयू कार बरामद कर लिया गया है। यह कार किसी कुंदन कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है। कुंदन इस कार के तीसरे ऑनर हैं। गया आअरटीओ से इस कार का रजिस्ट्रेशन हुआ है। फुलवारीशरीफ एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। बरामद कार का पता लगाने में पुलिस जुटी है।