डिजिटल टीम- डेहरी ऑन सोन- बिजली कंपनी ने नया टैरिफ प्रस्ताव बनने का कार्य शुरु कर दिया है। यह वितीय वर्ष 2024-25 के लिए होगा। इस प्रस्ताव में दर बढ़ने की उम्मीद नहीं है। स्लैब घटाने पर कंपनी मंथन कर रही है। बिजली कंपनी मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक नया टैरिफ बनाने के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति किया गया है। आय-व्यय का आकलन किया जा रहा है। पहली बार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को 214 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। इसका लाभ राज्य के उपभोक्ताओं को मिलेगा। इसके लिए राजस्व का मंथन चल रहा है । राज्य के पांच कंपनियों द्वारा तैयार किए जाने वाले प्रस्ताव को 15 नवम्बर तक बिहार विधुत विनियामक आयोग को सौंपा जाएगा। इसमें साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी, स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर और बिहार ग्रिड कंपनी शामिल है। इस साल भी बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी के द्वारा बिहार विधुत आयोग दिए जाने की उम्मीद कम है।