
डिजिटल टीम, भभुआ। कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकरीखोह के जंगल में वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चला कर तीन भरूई बंदूक व छर्रा बरामद किया गया है। डीएफओ चंचल प्रशासम ने जानकारी देते हुए बताया कि पक्षियों और जानवरों का शिकार करने के नियत से जंगल के तिलपाड़ा मौजा में स्थित एक झोपड़ी से तीन भरुई बंदूक व छर्रा बरामद किया गया है। इस मामले में वन विभाग की टीम द्वारा बरामद सामान को जप्त करते हुए भगवानपुर के टोड़ी गांव निवासी रामधनी मुसहर व सुकई मुसहर एवं एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।