
पटना। पैक्स, व्यपार मंडल और सहकारी संस्थाओं को सीएमआर चावल की आपूर्ति के आधार पर पूर्व से देय प्रबंधकीय अनुदान राशी में तीन गुना तक बढ़ोतरी की गई है। कैबिनेट ने मंगलवार को इस प्रस्ताव को मंजुरी दे दी। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 14 प्रस्तावों पर सहमती दी गयी। बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ0 एस सिध्दार्थ ने बताया कि सरकार ने खरीफ विपणन मौसम 2022-2023 के लिए बढ़ायी है। प्रोत्साहन स्वरूप इसे 10 रूपये क्विंटल से बढ़ाकर समयानुसार 30 रूपये, 25 रूपये और 20 रूपये किया गया गया है। 30 जून तक शत प्रतिशत आपूर्ती करने पर 30 रूपये प्रति क्विंटल, 31 जुलाई तक 25 रूपये और इसके बाद शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति करने पर 20 रूपये प्रति क्विंटल की दर से प्रबंधकीय अनुदान की राशी दी जाएगी।