
डिजिटल टीम, सासाराम। करगहर (रोहतास) बुधवार को बड़हरी ओपी के चतरा गांव में सरकारी जमीन कब्जा को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो महिलाओं सहित तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। तथा इस घटना में एक व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट काट डाला। घायलों को पीएचसी में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया। घटना के संबंध में ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार पंडित बताया कि चतरा निवासी चतुरी राम और उसी गांव के शिव मुनीराम सरकारी जमीन कब्जा को लेकर आपस में तूं तूं मैं मैं के बाद दोनों में गाली गलौज शुरू हो गई। जिसे देख दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के विरोध में यहां खड़े हुए। दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के चतुरी राम और उनकी पत्नी दुर्गावती देवी तथा दूसरे पक्ष के किरण देवी बुरी तरह जख्मी हो गई। इस बीच इस गांव के शिव मुनि राम सहित कई लोगों ने चतुरी राम को जमीन पर पटक दिया और धारदार हथियार से उनका प्राइवेट पार्ट काट डाला। ओपी प्रभारी ने बताया खून से लथपथ चतुरी को थाना लाया गया। जहां उसे तत्काल इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि घायलों के अस्पताल में भर्ती होने के कारण आवेदन पत्र नहीं दिया गया।