भारत सरकार के पुर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोजद सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट संसदीय क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पहुच कर लोगों के दुखो को साझा किए। डेहरी के निरंजन बिगहा वार्ड नंबर 38 निवासी व रालोजद पार्टी के वार्ड अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा के निधन, भुनेश्वर सिंह के निधन एवं तार बगला निवासी ललन सिंह के निधन की दुःखद खबर मिलने पर शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और उनका दुःख साझा किए l उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोगों का स्नेह प्यार मिला है ऐसे समय में उनका बिछड़ना बहुत ही पीड़ा दायक होता है। उन्होंने कहा कि जब भी आप मेरी जरूरत महसूस करें मैं यथासंभव सहयोग का पूरा प्रयास करता हूं।
मौके पर प्रदेश महासचिव एवं पूर्व एनडीए प्रत्याशी रिंकू सोनी ,जिला अध्यक्ष कपिल कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष राम परीखा सिंह ,पूर्व प्रमुख रामप्रवेश सिंह ,पूर्व चेयरमैन शंभू राम, राजू कुशवाहा, विनय कुशवाहा, ललन कुशवाहा, बनारसी कुशवाहा ,हरेश कुशवाहा ,संतोष कुशवाहा ,संतोष चंद्रवंशी, संतोष सोनी आदि लोग उपस्थित थे l