सासाराम (रोहतास) अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के रोहतास जिला इकाई की बैठक धनवन्तरी चिकित्सालय के सभागार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता डॉ दिनेश शर्मा जिला अध्यक्ष रोहतास ने की। महासभा की बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष राकेश रंजन मिश्र उर्फ संतोष मिश्र के द्वारा किया गया। आज की सभा का मुख्य विषय “बिहार सरकार द्वारा सम्पन्न हुई जातिगत गणना एवं उसका प्रकाशन” है। इस बैठक में पूरे रोहतास जिले के विभिन्न प्रखंडो से आये हुए महासभा के सदस्यो ने भाग लिया। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुक्ति नारायण मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष रंगनाथ तिवारी, बलराम मिश्र, रामजी मिश्र आदि उपस्थित हुए।बैठक में बिहार में जातिगण गणना में हुई अनियमितता पर विचार विमर्श किया गया एवं सरकारी तंत्र द्वारा जानबूझ कर कुछ विशेष वर्गो को चिन्हित कर उनकी संख्या को कम करके उनके मनोबल को नीचा करने की कोशिश पर चिंता ब्यक्त की गयी। महासभा में अपने विचार ब्यक्त करते हुए बलराम मिश्र ने कहा कि जातीय गणना में सरकारी तंत्र द्वारा की गई हेराफेरी के मुद्दे का विरोध किया जाय। जो समाज में संधर्ष नहीं करता उसे अधीनता स्वीकार करना पडता है। सभा को संबोधित करते हुए रामजी मिश्र ने संगठित होने पर बल दिया क्योकि तभी ब्राह्मणों की आवाज़ सरकार तक पहुंच सकती है। राजेश तिवारी जिला सह-सचिव ने जातिय गणना में विभिन्न स्तरों पर हुई अनियमितताओ की ओर सभा का ध्यान आकृष्ट किया। वहीं रंगनाथ तिवारी ने कहा कि हमें कम करके जातीय जनगणना में बताया गया है जबकि हमारी उपस्थिति प्रकाशित आंकड़े से ज्यादा यानि लगभग 6 प्रतिशत है। मुक्ति नारायण मिश्र ने सभा का ध्यान इस ओर खींचा कि हम कहाँ खडे हैं एवं इससे उपर कैसे उठें ताकि हमारी राजनीतिक पकड़ समाज में कहीं कमजोर न हो जाय। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सरकार द्वारा कराई गई जातिय गणना के विरोध में संगठित होने के आह्वान को स्वीकार किया। सरकार के द्वारा की गई अनियमितताओं के विरोध में शंखनाद करने का निर्णय लिया तथा 19 अक्टूबर 2023 दिन गुरुवार को ब्राह्मण महासभा रोहतास की ओर से समाहरणालय के समीप एक दिवसीय धरना के कार्यक्रम में भाग लेने का संकल्प लिया। महासभा का समापन करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा ने सभी को संगठित होकर एक स्वर में संवैधानिक रूप से अपना प्रतिकार दर्ज कराने की अपील की तथा अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति हेतु सभी को बधाई दी। तथा सभी से 19 अक्टूबर को आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। मौके पर पंडित रंगनाथ तिवारी, मुक्ति नारायण मिश्र, बलिराम मिश्र, डॉ दिनेश शर्मा, रामजी मिश्र, बूट्स तिवारी, ददन पाण्डेय, राजेश रंजन मिश्र उर्फ संतोष मिश्रा, विनोद तिवारी, फूलन पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, आचार्य बिनोद गोस्वामी, संजय तिवारी, दयानन्द तिवारी, दिवाकर तिवारी, डॉ जितेन्द्र नाथ तिवारी, संतोष दुबे, राधेश्याम पाण्डेय उर्फ भोला पाण्डेय, मान बाबा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।