
डिजिटल टीम ,डेहरी ऑन सोन-जिले के कुमारबाग ओपी थाना क्षेत्र के रानीपुर रमपुरवा निवासी स्वर्ण व्यवसायी नगनारायण साह के 14 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार का अपहरण बुधवार को उसके विद्यालय से कर लिया गया। वह कुमारबाग हाईस्कूल में नौवीं का छात्र है अपहर्ताओं ने उसके पिता को फोन कर 20 लाख रु. फिरौती मांगी गई है। जिस नंबर से फिरौती मांगी गई है वह सिम ताहिर हुसैन के नाम से है। मनुआपुल ओपी क्षेत्र के शेखधुरवा निवासी ताहिर पुलिस पकड़ से बाहर है। छात्र के अपहरण की सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने शेखधुरवा, राय धुरवा, रानीपुर रामपुरवा आदि जगहों पर छापेमारी की। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले की मॉनिटरिंग कर रहे एसपी अमरकेश डी गुरुवार को कुमारबाग ओपी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इधर, इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव ने कहा कि रानी गांव निवासी एक बच्चे के स्कूल से घर वापस नहीं आने की सूचना 11 सितंबर की रात 8.30 बजे मिली। कारवाई करते हुए कुछ लड़कों से पूछताछ की व कुछ संदिग्धों को भी पकड़ा गया है। फूफेरा भाई भोला कुमार ने पुलिस को बताया कि आशीष बुधवार को स्कूल गया था।